गुड न्यूज़अच्छा पढ़े
Trending

बकरीद पर बकरे के फोटो का केक काटकर दी कुर्बानी, पूरे देश में बना चर्चा का विषय

रविवार को देशभर में ईद उल अज़हा यानि बकरा ईद मनाई गई। जहां इस अवसर देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी और ईद का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर देशभर में उत्तर प्रदेश के एक परिवार का ईद बनाने का जश्न पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा।

बकरे के फोटो का केक काटा

दरअसल उत्तर प्रदेश के सीतपुर में बकरीद के मौके पर एक परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है। एक तरफ जहां अन्य लोग बकरों की कुर्बानी देने में व्यस्त थे, वहीं सीतापुर के मोहल्ला ग्वालमंडी के रहने वाले मेराज अहमद ने बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी देने की जगह बकरे की फोटो बने केक को काटकर कुर्बानी दी। उनके द्वारा किया गया ये कार्य अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज़िंदगी बचाकर भी हो सकते हैं कुर्बानी में शामिल

जहां पशु सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मेराज अहमद ने इस तरह की अनोखी कुर्बानी देने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि कुर्बानी कई तरह से दी जा सकती है। जरूरी नहीं है कि किसी पशु की ही कुर्बानी दी जाए, बल्कि किसी जरूरतमंद बेटी की शादी करवाकर, किसी को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाकर भी कुर्बानी में शामिल हुआ जा सकता है। उन्होंने आमजन से भी ये अपील की कि अल्लाह ने किसी भी इंसान को ऐसा हक नहीं दिया कि वो किसी का जीवन खत्म कर सके, हर एक जीव का जीवन अनमोल है।

सर्वोच्च सोच रखने की अब जरूरत

वही मेराज अहमद ने बताया कि समाज मे सर्वोच्च सोच रखने की अब जरूरत है। बकरीद का त्योहार साल में एक बार आता है और इस मौके पर हजारों-लाखों रुपए के बकरों की कुर्बानी दे दी जाती है। ऐसे में मूक पशुओं की कुर्बानी देने की जगह अब गरीबों की मदद की जानी चाहिए।

Lakhan Gole

Lakhan Gole, an experienced journalist, leads the editorial operations of the The Good News as the Executive Reporter.
Back to top button