Uncategorized

T20 World Cup: – आज से शुरू होंगे सुपर -12, जानिए पहले मैच में किसकी किस से होगी भिड़ंत

हाल फ़िलहाल में आरोन फिंच की कप्तानी में खेले गए मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा । फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 03 में से 02 सीरीज गँवा कर बैठी हैं। इंडिया के दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, इंग्लैंड की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की धरती पर 2-1 से पटखनी दी थी, भारत से हुए वार्म -अप मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा था , मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास मैथ्यू वेड को छोड़कर 15 सदस्यों की टीम में कोई दूसरा विकेटकीपर नहीं हैं, जोश इंग्लिस चोट के चलते पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं I

न्यूजीलेंड की टीम भी कुछ खास लय में नहीं दिख रही

लास्ट टाइम की वर्ल्ड कप रनर अप कीवी टीम भी कुछ ज्यादा अच्छी नज़र नहीं आ रही है। अभी हाल फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार गयी थी, उसके बाद वार्म-अप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 98 रन बना पाए थे। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन और टीम के स्टार ओपनर मार्टिन गुप्टिल पिछले काफी समय से फार्म से बाहर चल रहे है। टीम भले ही लास्ट ईयर की फाइनलिस्ट रही हो लेकिन इस बार की सबसे कमजोर टीमों में कीवी टीम का नाम लिया जा रहा हैं। टीम को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो उनको अपना प्रदर्शन सुधारना होगा

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा, 12 बजे टॉस किया जायेगा । लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर जाकर देख सकते हैं।

आज की संभवित प्लेइंग

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन/एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

Back to top button