एंटरप्रेन्योरशिपस्टार्ट-अप न्यूज़

भारत के 4 बिज़नेस मास्टर माइंडस जिन्होंने कमाए चाय बिज़नेस से करोडो

पहले चाय बेचने वाले वो लोग होते थे जो कम शिक्षित या बेरोजगार होते थे , लेकिन अब तो MBA और ज्यादा पढ़े लिखे इंसान भी चाय बिज़नेस मैं उतर आये हैं

भारत में चाय की दीवानगी तो एक अलग ही लेवल पर रहती है। जब हम घर से बहार घूमने निकलते है तो पते हैं चाय की टपरियों पर गजब भीड़ होती है चाय लवर्स की, इससे चाय लवर्स का चाय पिने का शोक पूरा हो जाता हैं, और चाय बेचने वालो को रोजगार मिल जाता है, लेकिन अगर हम आपसे कहे की चाय बेचकर भी करोड़पति बना जा सकता हैं तो आप विश्वास करेंगे ? लेकिन यह बिलकुल सच हैं, आईये मिलवाते हैं आपसे उन करोड़पतियों से जिन्होंने चाय बेचकर करोडो की सम्पत्ति बना ली

पहले चाय बेचने वाले वो लोग होते थे जो कम शिक्षित या बेरोजगार होते थे , लेकिन अब तो MBA और ज्यादा पढ़े लिखे इंसान भी चाय बिज़नेस में उतर आये हैं

अमुलेक सिंह बिजराल चाय प्वाइंट (CHAY POINT)

अमुलेक सिंह बिजराल चाय पॉइंट के फाउंडर है, वह चाय पॉइंट (Chai point) को 2010 से चला रहे है, यह भारत मैं रोजाना 3,00,000 से ज्यादा चाय सेल करते है ।
आप यह जानकर हैरान रह जाओगे की चाय पॉइंट 2020 तक ही 190 करोड़ का बिज़नेस कर चूका था जो साल 2018 मैं 88 करोड़ था

अनुभव दुबे चाय सुट्टा बार (CHAY SUTTA BAR )

मध्य प्रदेश के इंदौर का एक लड़का जो अब पुरे देशभर मैं अपनी अलग पहचान बना चुका हैं, अनुभव ने अपने दोस्तों आनंद और राहुल पाटीदार के साथ 2016 मैं चाय सुट्टा बार के स्टार्टिंग की थी शुरुवात मैं उन्होंने कुल्हड़ मैं चाय पिलाना शुरू किया था,
अनुभव ने चाय की जरूरत को समझा, उन्होंने चाय मै अदरक चॉकलेट, मसाला इलायची, केसर चाय आदि का अपने मेनू मैं एड की, वैसे तो अनुभव CA बनना चाहता थे, UPSC मैं भी ट्राई किया लेकिन वहाँ उन्हें सफलता नहीं मिली

नितिन सलूजा , राघव वर्मा चायोस (Chayos )

चायोस, Chayos जिसको चलाने वाले हैं दो आईआईटियन नितिन सलूजा और राघव वर्मा , जिसकी शुरुवात हुई 2012 मैं की थी, अब ये दोनों देश के छह शहरो मैं चायोस के लगभग 190 से ज्यादा आउटलेट चला रहे हैं ,
अगर चायोस की आमदनी की बात करे तो उनका कारोबार साल 2020 मैं तकरीबन 1 हजार करोड़ था, चायोस अपने ग्राहकों को अब हरी मिर्च चाय और आम पापड़ चाय भी परोसी जाती हैं

प्रफुल्ल बिलोर ( MBA चाय वाला)

गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले एमबीए चाय वाले को आज भला कौन नहीं जनता , प्रफुल्ल आज पुरे देश मैं काफी फेमस हैं, प्रफुल्ल भोपाल के साथ ही दिल्ली श्रीनगर सहित 100 से ज्यादा सिटीज में अपना चाय का कारोबार सफलता पूर्वक चला रहे हैं। साल 2017 मैं शुरू हुआ यह चाय का स्टार्टअप 2019-20 तक 3 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर चुका था , तो देखा आपने अगर करने की लगन सच्ची हो तो एक छोटी सी शुरुवात को करोडो अरबो मैं बदला जा सकता हैं , वो पुराना शेर तो आपको याद होगा ,


कौन कहता हैं आसमा मैं छेद नहीं होता , एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो

Back to top button