क्या फेसबुक बंद कर रहा है इंस्टेंट आर्टिकल? फेसबुक का बड़ा फैसला, कब बंद होगी इंस्टेंट आर्टिकल्स सर्विस?
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स सर्विस अप्रैल 2023 से बंद हो जाएगी
Facebook News – सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स सर्विस अप्रैल 2023 से बंद हो जाएगी। फेसबुक ने क्रिएटर स्टूडियो मैं नोटिफिकेशन के द्वारा इस बात की पुष्टि की है । हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
फेसबुक के इस ऐलान के बाद फेसबुक पर निर्भर कई डिजिटल पब्लिशिंग मीडिया बुरी तरह नुकसान मैं जा सकते हैं। फेसबुक के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर भी इसका असर पड़ सकता है.
इंस्टेंट आर्टिकल्स फेसबुक का पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी अवधारणा Google AMP के समान है। Facebook पर पारंपरिक लेख मोबाइल पर लोड होने में अधिक समय लेते हैं जबकि तत्काल लेख तेज़ लोडिंग गति के लिए अनुकूलित होते हैं। उपयोगकर्ताओं को उन्हें पढ़ने के लिए मंच छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
कृपया ध्यान दें कि हाल ही में कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने अज्ञात कारणों से अपने अधिकांश ‘अनुयायियों’ को खोने की शिकायत की है। फेसबुक (मेटा) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी अपने ही फॉलोअर्स में भारी कमी देखी है।