अच्छा पढ़ेगुड न्यूज़

Misson Airspace : आसमान में उडा़न भरने को तैयार पहला प्राइवेट राॅकेट, स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से भरेगा उडा़न

देश में जल्द ही पहला प्राइवेट रॉकेट उडा़न भरने को तैयार है। यह प्राइवेट रॉकेट हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है। जो जल्द ही श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।

भारत में अब तक सिर्फ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो के बनाए रॉकेट ही आसमान में उडा़न भर पाते थे लेकिन अब आसमान में जल्द ही एक प्राइवेट रॉकेट विमान भी आसमान में उडा़न भरने जा रहा है। जिसे हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है। जो आने वाली 12 नवंबर से 16 नवंबर के बीच श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाला है।

हैदराबाद की कंपनी ने किया तैयार

इस पहले प्राइवेट रॉकेट का निर्माण हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट एयरस्पेस ने किया है। स्काईरूट के पहले मिशन का नाम मिशन प्रारंभ रखा गया। इस राॅकेट का नाम भारत के स्पेस प्रोग्राम के संस्थापक, डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। इस रॉकेट को 200 इंजीनियर्स की टीम ने बनाया है।

भारतीय छात्रों ने बनाया राॅकेट

इस राॅकेट को लेकर स्काईरूट एयरोस्पेस के सीईओ और को फाउंडर, नागा भारत डाका ने बताया कि विक्रम एस के लॉन्च से विक्रम सीरीज़ के अन्य स्पेस लॉन्च व्हेइकल्स की भी टेस्टिंग होगी। इसमें भारत का पहला कार्बन-फ़ाइबर बिल्ट सॉलिड फ़्यूल इंजन लगा है। चंदाना ने यह भी बताया कि रॉकेट में लगे तीन पेलोड्स में दो पेलोड्स भारतीय छात्रों द्वारा बनाए गए हैं। इसमें स्पेस किड्स द्वारा बनाया पेलोड भी शामिल है।

वहीं आपको बता दें कि 2020 में निर्मला सीतारमण ने स्पेस सेक्टर में प्राइवेट पार्टिसिपेशन के नए रास्ते खुले। इसके बाद प्राइवेट कंपनियों द्वारा बनाए गए रॉकेट और सैटेलाइट्स को कई मौके भी मिल रहे हैं। इसी को लेकर हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अभी 53 स्पेसटेक स्टार्टअप्स हैं।

Arpit Kumar Jain

Arpit Kumar Jain is a Journalist Having Experience of more than 5+ Years | Covering Positive News & Stories | Positive Action & Positive Words Changes the Feelings
Back to top button