आखिर कौन है एमबीए ग्रेजुएटअरुण योगीराज जिनकी बनाई मूर्ति अयोध्या राम मंदिर में होगी स्थापित
एमबीए से शूरू हुई और कॉर्पोरेट दुनिया में काम करने के बाद 2008 में मूर्तिकला में लौटे
अरुण ने मैसूर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की और थोड़ी देर प्राइवेट कंपनी में काम किया। 2008 में, उन्होंने मूर्तिकला में करियर बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी।
अरुण योगिराज, मैसूर के मूर्तिकार और प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। उनके पिता भी एक मूर्तिकार थे और इनका परिवार लम्बे समय से मूर्तिकलामें लगा हुआ है।
इनकी उम्र 45 साल है और उनकी पत्नी का नाम विजेता एम राव है. इनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी.
इनकी कुछ प्रमुख मूर्तियाँ जैसे सुभाषचंद्रबोस(30फीट), आदिशंराचार्य जी(12फिट) ,हनुमान जी ,और डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी ,की मूर्तियां हैं