गुड न्यूज़स्टार्ट-अप न्यूज़

बिलगेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना 48 साल पुराना रिज्यूमे, यूजर्स ने दी अनोखी प्रतिक्रियाएं

दुनिया में कितना भी बड़ा बिजनेसमैन कोई क्यों न हो। हर बिजनेस और उघोगपति ने अपने जीवन में एक न एक बार नौकरी जरूर की हुई होती है। कुछ ऐसी ही कहानी औह किस्सा है, दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक और माईक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का। बिल गेट्स ने माइक्रोसाफ्ट की स्थापना करने से पहले नौकरी की थी। जिससे जुड़ा हाल ही उन्होंने एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया।

48 पुराना रिज्यूम शेयर किया

दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया अरबपति बिल गेट्स ने खुद यह रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक पन्ने का यह रिज्यूमे 48 साल पुराना है, जिसे गेट्स ने खुद एक नौकरी के लिए आवेदन देने के दौरान इस्तेमाल किया था। 60 वर्ष के बिल गेट्स ने लिंक्डइन पर लिखा है कि आप या तो हाल ही ग्रेजुएट हुए हों या फिर कॉलेज ड्रॉपआउट हों, लेकिन आपका रेज्यूमे मेरे 48 साल पुराने रिज्यूमे से निश्चत तौर पर बेहतर होगा।

कंप्यूटर ग्राफिक्स से जुड़े कई कोर्स किए

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया ने अपना जो बायोडाटा या रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसके अनुसार उन्होंने सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स से जुड़े कोर्स किए थे। जब माइक्रोसाफ्ट के मुखिया बिल गेट्स ने खुद अपना 48 साल पुराना रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।

यूजर ने बताया शानदार रिज्यूम

एक यूजर ने बिल गेट्स के रेज्यूमे को शानदार बताते हुए कहा है कि यह 48 साल पुराना रिज्यूमे है, फिर भी बहुत अच्छा लगा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है बिल गेट्स रिज्यूमे को साझा करने के लिए धन्यवाद, बढ़िया एक एक पेज का रेज्यूमे है। हम सभी को अपने रिज्यूमे की प्रतियां रखनी चाहिए ताकि हम उसे वापस आकर देख सकें। उन्होंने कहा है कि कभी-कभी हम भूल जाते हैं कि हमने अपने जीवन में कितना संघर्ष करके कितना कुछ हासिल किया है।

आपको बता दें कि बिल गेट्स दुनिया की अव्वल आईटी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। अभी हाल ही में बिल गेट्स का आपनी पत्नी मिलिंडा गेट्स से तलाक की खबरें आयी थीं।

Arpit Kumar Jain

Arpit Kumar Jain is a Journalist Having Experience of more than 5+ Years | Covering Positive News & Stories | Positive Action & Positive Words Changes the Feelings
Back to top button