क्या आपको पता है? भोपाल में हो रहे भोजपाल मेला उत्सव को क्यु मनाया जाता है
नहीं?.. तो आइए जानते हैं
किसकी याद में मनया जाता है ये मेला
.
उज्जैन के राजा महाराज सिन्धुराज महारानी सावित्री देवी के पुत्र राजाभोज
की याद में मनाया जाता है,भोजपाल मेला उत्सव ..
ये मेला लोगो के मनोरंजन के लिए होता है
यहां कई बड़े - छोटे कलाकार आते हैं एवं.
इस मेले में तरह तरह की दुकाने जैसा खान-पान , झूला-खेल, मनोरंजन...
एक्वेरियम है जो हमने अपनी और आकर्षित करता है
जरुरत का सामान आदि ये सभी इस मेले की खुबसूरती को बढ़ाते हैं...