1. फीफा वर्ल्ड कप का आगाज कतर में 20 नवंबर को हो गया था और इसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
Credit :- mscfootball.com
2. इस बार 32 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग जारी है और कोई एक ही टीम फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने है में उठाएगी
Credit :- mscfootball.com
3.कतर में हो रहे वाले इस वर्ल्ड कप के लिए 8 ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है ।
Credit :- thelocalreport.in
4.फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्राफी है और इसकी कुल कीमत लगभग 144 करोड़ रुपये है। इस ट्राफी की खासियत ये है कि ये 18 कैरेट सोने से बनी है और इसका वजह लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है।
Credit :- ihararejobs.com
5.फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए लाइब को आधिकारिक शुभंकर बनाया गया है । लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है, विशेष गुण और क्षमता वाला खिलाड़ी ।