स्टार्ट-अप न्यूज़
Trending

85 साल की बुजुर्ग दंपति ने शुरू किया खुद का स्टार्टअप, अब खरीदी कमाई से अपनी पहली कार

कई बार कुछ लोग जीवनभर नौकरी कर काफी थक जाते हैं और नौकरी से रिटायर होने के बाद अपने जीवन में आराम करने का फैसला लेते हैं। जबकि कुछ लोग जीवन भर नौकरी करने के बाद भी नहीं थकते और नौकरी से रिटायर होने के बाद भी अपने जीवन में ऐसा कुछ करने की इच्छा रखते हैं। जिसके कारण उन्हें हमेशा याद रखा जाए। कुछ ऐसी ही कहानी है राधा कृष्ण चौधरी की। जिन्होंने नौकरी से रिटायर होने के बाद आराम करने की वजह कुछ अलग करने का सोचा और खुद का एक नया स्टार्टअप शुरू किया।

आराम करने की वजह कुछ अलग करने का निर्णय लिया

चौधरी दंपति ने रिटायर होने के बाद भी घर पर न बैठने का निर्णय लिया और फिर एंटरप्रेन्योर बनने का निर्णय लिया।साल 2021 में राधा कृष्ण चौधरी और उनकी पत्नी ने मिलकर Avimee Herbal नाम से आयुर्वेदिक हेयर कंपनी की शुरुआत की। आज यहां कंपनी देश की बड़ी हेयर केयर कंपनियों में से एक बन गई।

खुद की बेटी के हेयरफाॅल से मिला आईडिया

आपको बता दें कि इस दंपत्ति की तीन बेटियां हैं, एक बेटी को बहुत ज़्यादा हेयर लॉस होने लगा. ये देखकर ही इस बुज़ुर्ग दंपत्ति ने हेयर केयर कंपनी खड़ी कर दी। इस कंपनी का एक ही मिशन है, हेयर लॉस का शिकार हुए लोगों की आयुर्वेद की सहायता से बाल उगाने में मदद करना।

मेहनत और टीम वर्क का नतीजा

एक वक्त था जब इस कंपनी को लोगों ने स्कैम की संज्ञा दी लेकिन राधा कृष्ण को भरोसा था कि यह कंपनी आगे जरूर बढ़ेगी। उनकी मेहनत और टीमवर्क की मदद का नतीजा है, बुज़ुर्गों द्वारा खोली गई ये कंपनी काफी बड़ी बन गई और 6 महीने के अंदर ही उसे आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा गई। दुनियाभर के कई लोगों के दिल में बस चुकी है Avimee Herbal का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफि वायरल हो रहा है। जहां इस वीडियो में एक नानाजी नज़र आ रहे हैं, जिन्होंने 85 की उम्र में अपनी पहली गाड़ी खरीदी।

Arpit Kumar Jain

Arpit Kumar Jain is a Journalist Having Experience of more than 5+ Years | Covering Positive News & Stories | Positive Action & Positive Words Changes the Feelings
Back to top button